BMW जल्द ही लॉन्च करेगा M4 फेसलिफ्ट ! मिलेंगे धांसू फीचर्स के साथ लक्ज़री इंटीरियर… देखें अपडेटेड हुए ये फीचर्स

BMW M4 Facelift: बीएमडब्लू अपने लक्ज़री कार्स के लिए दुनिया में जानी जाती है। अगर आप एक नई लक्ज़री कार खरीदने की सोच रहे है तो थोड़ा रुक जाएँ क्यूंकि बहुत ही जल्द BMW अपनी M4 फेसलिफ्ट को बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। यह कार अब और भी लक्ज़री फीचर्स के साथ बाजार में पेश की जाएगी।

बताया जा रहा है 530hp का पावरफुल इंजन दिया जायेगा जो पहले के मुकाबले 20hp ज्यादा होगा। इस बाइक के इंटीरियर में हमे प्रीमियम और लक्ज़री फील कराने वाले कलर्स और फीचर्स को जोड़ा जायेगा। आइये जानते है इसके फीचर्स –

BMW M4 Facelift का एंटेरियर

अगर बात करे BMW M4 Facelift के इंटीरियर कि तो बताया जा रहा है की इसमें पहले से ज्यादा लक्ज़री एंटेरियर देखने को मिलेगा। अब इसमें 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जायेगा जो गाड़ी की छोटी से छोटी जानकरी देगा

फीचर्स डिटेल्स
पावर530hp
इंजन ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन
टॉर्क650Nm
स्पीड0-100 किमी/घंटा: 3.5 सेकंड में
इंफोटेनमेंट डिस्प्ले14.9 इंच
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल12.3 इंच
सॉफ्टवेयर अपडेट8.0 से 8.5 वर्शन
फीचर्सवॉइस कण्ट्रोल, क्लाइमेट कण्ट्रोल, 9 कलर स्कीम
मूल्य1.6 करोड़ रुपये के आस पास
लॉन्च तिथिइस साल के अंत तक

बताया जा रहा है इसके सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करके 8.0 से 8.5 वर्शन पर कर दिया गया है। BMW M4 Facelift में वॉइस कण्ट्रोल और क्लाइमेट कण्ट्रोल फीचर्स भी जोड़े गए है। इसमें 9 कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है जो वॉइस कमांड पर बदले जा सकते है।

BMW M4 Facelift की पावर और परफॉरमेंस

बताया जा रहा है BMW M4 Facelift में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 6,250rpm पर 530hp की पावर और 5,730rpm पर 650Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। BMW का कहना है की यह कार 3.5 सेकंड में 0-100kMph की स्पीड पकड़ सकती है। यह कार पावर और परफॉरमेंस में काफी शानदार साबित होती है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स और बेहतर डिज़ाइन मिलने वाला है।

BMW M4 Facelift की कीमत और लॉन्च

अगर बात करे BMW M4 Facelift की कीमत की तो अभी तक BMW की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह उम्मीद की जा रही है की इसकी कीमत 1.6 करोड़ रूपये के आस पास रह सकती है। इस कार भारतीय बाजार में साल 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है