बजाज की 125cc वाली बाइक देती है इतना गज़ब माइलेज, जिसे देख हो जाओगे लट्टू.. कीमत भी महज इतनी सी

Bajaj Auto: आमतौर पर बाजार में बेहतरीन माइलेज वाली कई बाइकें उपलब्ध हैं, लेकिन माइलेज के मामले में बजाज प्लैटिना का नाम काफी मशहूर है क्योंकि यह 1 लीटर पेट्रोल में करीब 60 – 80 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे देती है, जो बाकी बाइक्स के लिए इतना माइलेज देना किसी चुनौती से कम नहीं है। जानिए इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में, कैसे आप इसे कम बजट में भी आसानी से खरीद सकते हैं, वो भी इस पोस्ट में।

125 सीसी के साथ भी इतना लाजवाब माइलेज

इसके परफॉर्मेंस और इंजन की बात करें तो यह 125 सीसी के साथ आता है। इतना दमदार और दमदार इंजन होने के बावजूद भी यह आपको 90 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। हालाँकि, यह माइलेज आपकी ड्राइविंग शैली पर भी निर्भर करता है, अगर आप इसे शहरी इलाकों में इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको बेहतरीन माइलेज के साथ सफर का आनंद देगी। प्लैटिना 125 में 5-स्पीड ट्रांसमिशन, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए गये हैं और 13 लीटर की फ्यूल कैपसिटी इसमे दी जाती है !

90kmph की टॉप स्पीड बजाज प्लेटिना 125 बाइक के साथ

अगर इसकी टॉप स्पीड के बारे में जानें तो इसकी टॉप स्पीड तक़रीबन 90kmph तक दी गयी है वही इसमें आपको बजाज की पिछली बाइक के जैसे ही फीचर्स मिलते है पर इसमें आपको मोर्डेन फीचर्स नही दिए जाते है वही इसमें इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है

कीमत आखिर क्या होगी !

कम कीमत में इसे पेश किया गया है जिसकी वजह से इसे ज्यादा लोग खरीदते हैं क्यूंकि इसकी कीमत तक़रीबन 60 हजार है साथ ही इसे अगर आप कम बजट में लेना चाहते हैं तो आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं और ये बाइक प्लैटिना 125 भारतीय बाजार में होंडा सीबी शाइन, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर और अन्य सभी 125 सीसी बाइक को टक्कर देती है